सुरक्षा को ताक पर रख जब 15 बच्चों को स्कूल छोड़ने निकला ऑटो चालाक

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
गत दिनों स्कूली छात्रों को लाने ले जाने पर यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की कार्यवाही का विरोध करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश जैन के साथ कलेक्टर व एसपी से मिले थे और कार्यवाही को गलत बताया था जिसके पश्चात कलेक्टर ने नियमों के साथ वाहन चलाने के दौरान कार्यवाही ना आश्वासन दिया था वहीँ चालकों ने नियमों का पालन करने की बात कही थी लेकिन किस तरीके से नियमों का पालन हो रहा है यह आज उस वक्त पता चला जब आज यातायात विभाग द्वारा पन्ना मोड़ पर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कीतो देखा कि एक ऑटो रिक्शा में 15 से अधिक बच्चे बैठे हुए हैं और ऑटो की पीछे भी बच्चों को खतरनाक ढंग से बैठाया गया है

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जारी अभियान के तहत यातायात प्रभारी सुश्री अंजु लकरा, एएसआई दुर्गेश तिवारी, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश मिश्रा, आरक्षक नीरज तिवारी, संजय सिंह ने पन्ना मोड व अन्य स्थानों में स्कूली वाहनों को रोककर चैक किया और नियम विरूद्घ चल रहे वाहनों के चालकों के विरूद्घ कार्यवाही की।

चूंकि कार्यवाही जारी थी अत: चालकों के विरूद्घ कार्यवाही की गयी।विदित हो कि विगत दिवस ही स्कूली आटो चालकों ने जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष के साथ एसपी से भेंट कर ज्ञापन सौपा था। ज्ञापन में शिकायत की गयी थी कि यातायात पुलिस द्वारा चैकिंग के नाम पर उन्हें अनावश्यक तरीके से परेशान किया जा रहा है जिस पर रोक लगायी जाये।

वहीं दूसरी ओर स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाना बंद नहीं किया गया जिससे कभी भी दुर्घटना-घटना के अंदेशे को देखते यातायात पुलिस अपना अभियान निरंतर चला रही है।

About Post Author

Advertisements