इतिहास में 10 अगस्त : पहली बार कॉमिक बुक में नजर आया स्पाइडर-मैन

image - social media
Share this news

साल के आठवें महीने का दसवां दिन कई छोटी बड़ी घटनाओं के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है। इनमें एक दिलचस्प बात यह है कि बच्चों का चहेता आभासी चरित्र स्पाइडर-मैन पहली बार कॉमिक बुक में नजर आया। इसे बच्चों ने इतना पसंद किया कि बाद में यह कार्टून और फिर फिल्मों के पर्दे पर भी नजर आया। गरीबों और मजलूमों का मसीहा स्पाइडर-मैन लंबे वक्त तक दुनियाभर में बच्चों का पसंदीदा चरित्र रहा।

 देश दुनिया के इतिहास में दस अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-  
  • 1809 : इक्वाडोर को स्पेन से आजादी मिली।
  • 1822 : सीरिया में विनाशकारी भूकंप से 20 हजार लोगों की मौत.
  • 1831: कैरेबियाई द्वीप समूह बारबाडोस में चक्रवाती तूफान से डेढ़ हजार लोगों की मौत।
  • 1894 : वी.वी.गिरी का जन्म। वह देश के चौथे राष्ट्रपति बने।
  • 1966 : अमरीका ने अंतरिक्ष में रॉकेट उतारने की लिए उपयुक्त स्थान का चित्र लेने पहला अंतरिक्ष यान भेजा।
  • 1962 : आज ही के दिन बच्चों का चहेता स्पाइडर-मैन कॉमिक बुक अमेजिंग फैंटेसी में नजर आया।
  • 1977 : ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ ने कड़ी सुरक्षा के बीच 11 साल के बाद उत्तरी ऑयरलैंड की यात्रा।
  • 1979 : उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 को प्रक्षेपित किया गया।
  • 1990 : तकरीबन 15 महीने की यात्रा के बाद अमेरिका का अंतरिक्ष यान मगैलन शुक्र ग्रह पर पहुंचा और उतरने के कुछ ही देर बाद उसका केलिफोर्निया स्थित संचालन केन्द्र से संपर्क टूट गया।   
  • 2004 : संयुक्त राष्ट्र और सूडान के बीच दारफुर कार्ययोजना पर हस्ताक्षर।

About Post Author

Advertisements