मेरा बेटा अभिषेक प्रशंसा के योग्य है : अमिताभ बच्चन

मेरा बेटा अभिषेक प्रशंसा के योग्य है : अमिताभ बच्चन
Share this news

नयी दिल्ली, 29 जून 2025(भाषा)

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह तारीफ के लायक हैं। इस महीने फिल्म उद्योग में अभिषेक के 25 साल पूरे होने वाले हैं।

अमिताभ बच्चन ने की बेटे अभिषेक की प्रशंसा

अभिषेक ने वर्ष 2000 में करीना कपूर खान के साथ “रिफ्यूजी” फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। जे पी दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने एक अनाम भारतीय मुस्लिम की भूमिका निभाई थी, जो कच्छ के रण में भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा पार करने में अवैध शरणार्थियों की मदद करता है। फिल्म 30 जून, 2000 को रिलीज हुई थी।

अमिताभ ने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट की गई अभिषेक के विभिन्न किरदारों की एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “मैं इस वैराइटी को प्रणाम करता हूं, और अपने पुत्र की सराहना करता हूं! जी हां, पिता हूं मैं उसका, और मेरे लिये मेरा पुत्र अभिषेक सराहना करने योग्य है।”

हाउसफुल 5 फिल्म

अभिषेक की नयी फिल्म “हाउसफुल 5” है, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज़, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। छह जून को रिलीज हुई यह फिल्म अभी सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है।

फिल्म और मनोरंजन से जुडी और खबरों के लिए यहाँ क्लिक कर

About Post Author


Share this news
Advertisements