हेलीकॉप्टर घोटाला : अदालत ने रतुल पुरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया

फाइल फोटो - सोशल मीडिया
Share this news

दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले से संबंधित धन शोधन एक मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और कारोबारी रतुल पुरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया।  

विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध के अनुरूप पुरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया।  ईडी ने अदालत से कहा था कि पुरी सहयोग नहीं कर रहे हैं और उनका पता नहीं लग पा रहा है।  

अपने आवेदन में, जांच एजेंसी ने कहा कि पुरी को मंगलवार को जांच में शामिल होने का निर्देश दिया गया था लेकिन वह पेश नहीं हुए।  अदालत ने इस मामले में मंगलवार को पुरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की थी।

About Post Author

Advertisements