शिवराज सरकार में रहे मंत्री और नरेला से भाजपा विधायक विश्वास सारंग ने कमलनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार पूरी तरह से तबादला को उद्योग के रूप में चला रही है उन्होंने कहा कि ” तबादला उद्योग के ही विकास पर पूर्णत केंद्रित कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को प्रदेश के किसानों से किए वादों, प्रदेश की समस्याओं व निरंतर दम तोड़ रहीं व्यवस्थाओं के बारे में सोचने की अब फ़ुरसत कहाँ? प्रदेश बरबादी के कगार पर खड़ा कर दिया गया है।”
उन्होंने सरकारों को गरीब विरोधी बताते हुए आरोप लगाए की “मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश से गरीबी तो हटाई नहीं अलबत्ता गरीबों को 5 रु में मिलने वाली भोजन की थाली ज़रूर बन्द कर दी।”
आपको बता दें की अफसरों के तबादलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी कमलनाथ सरकार पर सवाल उठा चुके हैं