कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
एन के जे थाना अंतर्गत प्रेमनगर में कल प्रधानमंत्री आवास निर्माण स्थल में स्थित ईट मिक्सर प्लांट के पास मिक्सर मशीन में पायी गयी श्रमिक की लाश के मामले में पुलिस ने दो श्रमिकों को गिरफ्तार कर की पूछताछ में उन्होंने मृतक के साथ मारपीट कर मिक्सर मशीन में डाल उसे चालू कर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने के बाद आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया।
पुलिस कंट्रोल रूम में मीडिया को एनकेजे पुलिस को मिली सफलता की जानकारी देते एसपी ललित शाक्यवार ने बताया कि कल सुबह न्यू कटनी थाने को सूचना मिली थी कि प्रेमनगर स्थित ईटा मिक्सर प्लांट के पास मिक्सर मशीन में एक श्रमिक की लाश पड़ी है। सूचना मिलते थाना प्रभारी रोहित डोंगरे स्टाफ सहित पहुंचे और लाश को निकलवा कर उसकी पहचान बोधराम निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में करने के बाद उसे पोस्ट मार्टम के लिये भेजा और श्रमिकों से पूछताछ की।
शाम को विवाद, सुबह मारपीट
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि 9 जुलाई की शाम को मृतक बोधराम का चंद्रपाल से संतराबाई नामक महिला से मजाक करने पर विवाद हुआ था और चंद्रपाल ने जान से मारने की धमकी दी थी। 10 जुलाई की सुबह चंद्रपाल व मुरेला उर्फ पुष्पेन्द्र ने बोधराम के साथ मारपीट कर हत्या की और उसे मिक्सर मशीन में डालकर मशनी चालू कर दी थी जिससे बोधराम का शव क्षत विक्षित हो गया था। पुलिस द्वारा संदेही श्रमिकों को थाने ले जाकर पूछताछ की गयी जिसमें उन्होंने बोधराम की हत्या कर अपराध छिपाने मिक्सर मशीन में डालकर चालू करना स्वीकार किया। अपराध स्वीकार किये जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों चंद्रपाल कोबरा पिता घासीराम 22 वर्ष व मुरेला उर्फ पुष्पेन्द्र गौड वल्द कमल उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी ग्राम गुडा जिला पन्ना के विरूद्घ धारा 302, 201, 34 के तहत अपराध जर्द कर गिरफ्तार किया।
सराहनीय भूमिका
24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी रोहित डोंगरे, सउनि रामयश मिश्रा, आरक्षक ताहिर खान, अजय प्रताप सिंह, सूर्यभान शा मर्सकोले, रोहित झारिया, सरला चतुर्वेदी की भूमिका सराहनीय रही।