नयी दिल्ली, (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि 29 नवंबर तक देश में म्यूकरमाइकोसिस के 51,775 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
मांडविया ने कहा कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है, लेकिन उनके मंत्रालय ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान खड़ी हुई म्यूकरमाइकोसिस की चुनौती से निपटने के लिए राज्यों की सक्रियता के साथ मदद की।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि म्यूकरमाइकोसिस को अधिसूचित की जाने वाली बीमारी की श्रेणी में रखा जाए ताकि इसके बारे में पूरे देश में विवरण मिल सके।