मुंबई, (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने यहां छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन अफ्रीकी महिलाओं को कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। इनके पास से करीब 5.68 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन बरामद की गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई की मुंबई इकाई ने पिछले तीन दिनों में एक अभियान चलाया।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार महिलाओं में शामिल युगांडा की दो नागरिकों ने कथित तौर पर सैनिटरी नैपकिन में कोकीन छिपाई थी। जबकि तंजानिया की एक महिला ने कोकीन युक्त कैप्सूल को निगला हुआ था।
डीआरआई के अधिकारी के मुताबिक तीनों को स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।