मप्र : भोपाल में इलाज के लिए अस्पताल लाए जाने के बाद हत्या का दोषी हिरासत से भाग गया

Share this news

भोपाल, (भाषा) मध्य प्रदेश के भोपाल में 29 वर्षीय एक कैदी शनिवार को उस समय हिरासत से भाग गया जब उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। उसे हत्या के जुर्म में मौत की सजा सुनायी गयी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कोहेफिजा के थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया ने बताया कि कैदी रजत सैनी पुलिस हिरासत से उस समय भाग गया जब उसे सुबह उपचार के लिए केंद्रीय जेल से सरकारी हमीदिया अस्पताल लाया गया।

अधिकारी ने बताया कि गुना जिले के राघौगढ़ के रहने वाले सैनी पर कई अपराध दर्ज हैं और हत्या के एक मामले में अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई थी।

सिसोदिया ने कहा कि एक अदालत ने सैनी को अपने दोस्त की हत्या करने और उसके शव को जलाने के जुर्म में मौत की सजा सुनाई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और भागने वाले कैदी की तलाश की जा रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद जेल विभाग ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो प्रहरियों को निलंबित कर दिया।

About Post Author

Advertisements