मप्र चुनाव : समाजवादी पार्टी ने 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की

FILE PHOTO
Share this news

भोपाल, (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) ने मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 9 उम्मीदवारों की सूची घोषित की। सपा नेता यश भारतीय ने कहा कि सूची में छह उम्मीदवारों के नाम पहले घोषित किए गए थे जबकि तीन नए नाम इसमें जोड़े गए हैं।

भारतीय ने कहा, ‘‘नौ उम्मीदवारों में पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव भी शामिल हैं, जिन्हें निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी फिलहाल मप्र में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है।’’

निवाड़ी के अलावा राजनगर, भांडेर, धौहनी, चितरंगी, सिरमौर, बिजावर, कटंगी और सीधी विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। 2018 के मप्र विधानसभा चुनाव में सपा ने एक सीट- छतरपुर जिले की बिजावर पर जीत दर्ज की थी। पिछले चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद कांग्रेस बहुमत से पीछे रह गई, तो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो विधायकों, एक सपा विधायक और चार निर्दलीय विधायकों ने कमलनाथ के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार को बाहर से समर्थन दिया था।

About Post Author

Advertisements