मप्र चुनाव : निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल भाजपा में शामिल

फाइल फोटो
Share this news

भोपाल, (भाषा) मध्य प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार रात पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

जायसवाल पहले कांग्रेस पार्टी में थे और वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में बालाघाट जिले के वारासिवनी निर्वाचन क्षेत्र से एक निर्दलीय विधायक के रूप में चुने गए थे। वह कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में मंत्री बने थे।

भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि जायसवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश में भाजपा इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में पार्टी का हिस्सा बने।

सत्तारूढ़ दल में वारासिवनी नगर परिषद अध्यक्ष सरिता डांगरे और उनसे पहले इस पद को संभालने वाली स्मिता जायसवाल भी शामिल हुईं।

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को एक चरण में चुनाव होंगे तथा मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

About Post Author

Advertisements