मध्य प्रदेश के मण्डला जिले के डीलवारा गांव के नया टोला में बरसाती जल भरे गहरे गड्ढे में स्नान करने गई चार बच्चियों की रविवार को मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्ची को बचा लिया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे बिछिया जनपद के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) जितेन्द्र पटेल ने बताया कि बिछिया जनपद के पास बसे डीलवारा गांव के नया टोला में पांच बच्चियां बरसाती पानी से भरे गहरे गड्ढे में नहाने गई और डूब गई।
इनमें से चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्ची को बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक बच्चियों की पहचान उर्मिला (7), सरोज मरावी (12), जोसफ सरोते (8) एवं प्रीति धुर्व (11) के रूप में की गई है।
पटेल ने बताया कि जिस बच्ची को बचाया गया है उसका उपचार बिछिया अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्मॉर्टम किया जा रहा है। पटेल ने बताया कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की राहत सहायता दी जाएगी।