INDORE : अपशिष्ट प्रबंधन के प्रशिक्षण के लिए इंदौर आए केरल के अधिकारी होटल में मृत पाए गए

Share this news

इंदौर (मध्यप्रदेश), ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रशिक्षण के लिए देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर आए केरल के 47 वर्षीय अधिकारी एक स्थानीय होटल में बुधवार को मृत पाए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कनाड़िया पुलिस थाने के उप निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान सजित कुमार (47) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सजित कुमार केरल की एक नगर पालिका के सचिव थे और वह इस राज्य के अधिकारियों के उस 35 सदस्यीय दल में शामिल थे जो ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए इंदौर आया है। उप निरीक्षक के मुताबिक, सजित कुमार मंगलवार की रात भोजन के बाद होटल के कमरे में सो गए थे और बुधवार को सुबह जगाए जाने पर बिस्तर से नहीं उठे। उन्होंने बताया कि नजदीकी अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने सजित कुमार को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सजित कुमार होटल के जिस कमरे में ठहरे थे, वहां संघर्ष का कोई भी निशान नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि केरल के अधिकारी के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और इसकी रिपोर्ट के आधार पर उनकी मौत का वास्तविक कारण पता चल सकेगा।

About Post Author

Advertisements