समुचित व्यवस्था के लिये निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व, विसर्जन जलकुण्डों में ही दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जित करने की अपील
कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़। इस बार कटनी – माधवनगर का दशहरा चल सहारोह का आयोजन एक ही दिन 24 अक्टूबर को होगा। निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने नवरात्रि पर्व एवं जवारा विसर्जन दशहरा (विजयादशमी) को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने व समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिये संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को आदेश जारी किये। श्री शुक्ल ने कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना विसर्जन एवं चल समारोह 24 अक्टूबर के संबंध में शान्ति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार नगर निगम को आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु दायित्व सौंपे गये है।
दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से शुरू होगा जुलूस
दशहरा चल समारोह 24 अक्टूबर को सायंकाल स्टेशन रोड कमानिया गेट के पास से प्रारंभ होगा जो सुभाष चौक झंडाबाजार शेर चौक आजाद चौक होते हुए मोहन घाट मसुरहा घाट एवं गाटर घाट पहुंचेगा। शान्ति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय अनुसार शहर में सर्व दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन एक ही दिन किया जावेगा।
नदी नाला तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन रहेगा प्रतिबंधित
निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने दशहरा पर्व (चल समारोह) प्रतिमा विसर्जन हेतु नगरपालिक निगम कटनी से संबंधित संपूर्ण कार्य व्यवस्थाओं हेतु पवन कुमार अहिरवार उपायुक्त को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु निर्धारित स्थानों पर विसर्जन जलकुण्ड बनाये जाने सभी प्रतिमाओं को जलकुण्ड में ही विसर्जित कराने केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण भोपाल के निर्देशानुसार नदी नाला तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन प्रतिबंधित किया गया है उसका पालन करने सभी विसर्जन कुण्ड के चारों ओर एवं प्रतिबंधित विसर्जन स्थल जैसे कटायेघाट मसुरहाघाट अमीरगंज तालाब एवं ट्रांसपोर्ट नगर तालाब के पास बैरीकेटिंग की व्यवस्था कराने आवागमन हेतु मुख्य मार्गो चल समारोह मार्ग एवं प्रतिमा विसर्जन स्थल के पहुंच मागों के गढ्ढों की नियमानुसार मरम्मत कार्य कराने सुभाष चौक एवं कमानिया गेट के पास आवश्यक बांस बल्लियों द्वारा वेरीकेटिंग कराने हेतु वन विभाग से संपर्क कर सहायता प्राप्त करने विसर्जन स्थल में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों हेतु पंडाल कुर्सी तथा माईक साउण्ड की व्यवस्था करने विसर्जन स्थलों में सुविधाजनक पटरे लगाये जाने की व्यवस्था कराने के निर्देश निगमायुक्त ने दिए हैं।
जुलूस मार्ग के झूलते हुए तारों को व्यवस्थित कराने निर्देश
सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से निर्धारित विसर्जन स्थल पर कटनी सेवा समिति के तैराक व होमगार्ड के जवान व तैराक गोताखोर लाईफ जैकेट मोटर बोट की समुचित व्यवस्था कराने संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर कमानिया गेट सुभाष चैक आजाद चैक एवं दिलबहार चैक में वाच टाॅवर रखवाये जाने मोहनघाट पर नाले को बंद करने की अस्थाई व्यवस्था करने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु समस्त विसर्जन स्थल जलकुण्डों आवागमन मार्गो जुलूस मार्गो में प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने विद्युत मंडल के सहयोग से जुलूस मार्ग के झूलते हुये तारों को व्यवस्थित कराने पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी ध्वनि विस्तारक यंत्र /लाउड स्पीकर की व्यवस्था कराने वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जनरेटर मय कर्मचारी उपलब्ध कराने सभी विद्युत वाहन दुरूस्त रखने वाहन चालक विद्युत मिस्त्री सहयोगी आपस में समन्वय बनाकर विभागीय उत्तरदायित्व को समयसीमा में पूर्ण करने साफ-सफाई चूने की लाइनिंग के साथ कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने महिलाओं के लिए शौचालय/निस्तार व्यवस्था हेतु उपयुक्त स्थल पर स्वच्छ चलित शौचालय रखवाये जाने, पेयजल हेतु टेंकरों की समुचित व्यवस्था कराने मुख्य चैराहों पर पानी के टेंकर उपलब्ध कराने के निर्देश निगम कर्मियो को दिए गए हैं।
प्रतिमाओं को विसर्जन केवल कुण्ड में होगा
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दशहरा पर्व 24 अक्टूबर को पुलिस कंट्रोल कक्ष में फायर ब्रिगेड वाहन मय स्टाफ के उपलब्ध कराने व अन्य सभी फायर वाहन को रेडी रखने व विसर्जन के पश्चात सभी कुण्डों की फिलिंग कराये जाने विसर्जन स्थलों पर हाईड्रा जेसीबी अन्य मशीनरी की समय पर व्यवस्था कराने निर्धारित स्थलों में जलकुण्डों के आकार की तिरपाल एवं अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था कराने दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन केवल कुण्ड में होगा प्रतिबंधित स्थलों में प्रतिमाओं को विसर्जन नहीं होगा बैनर बनवाये जाने दशहरा पर्व में स्वीप गतिविधियों से संबंधित सामग्री निर्वाचन प्रभारी के निर्देशानुसार उपलब्ध कराने जुलूस मार्ग के किनारे पट्टियाॅ या चबूतरों में किये गये अतिक्रमणों को हटाये जाने जीर्ण-शीर्ण एवं जर्जर भवनों के छज्जों पर नागरिकों के बैठने प्रतिबंधित करने जर्जर भवन में बोर्ड लगवाने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल जुलूस मार्ग (चल समारोह) में निरंतर पेट्रोलिंग कराकर अस्थाई अतिक्रमणों को हटाये जाने किसी भी स्थिति में विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन न करने सम्पत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के अंतर्गत निरंतर कार्यवाही कराने के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।