इंदौर, (भाषा) मधुमक्खियों के भीषण हमले में बुरी तरह घायल तीन वर्षीय बालक की यहां एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को मौत हो गई। अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मधुमक्खियों के हमले में बुरी तरह घायल तीन साल के रवींद्र भवेल ने शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में इलाज के दौरान दम तोड़ा। अधिकारी के मुताबिक चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी।
अधिकारी ने बताया,”मधुमक्खियों के झुंड ने रवींद्र के सिर और चेहरे पर कई घातक डंक मारे थे जिसके उसके ये अंग सूज गए थे। इलाज के दौरान बच्चे की नाक और कान से एक-एक और श्वास नली से दो मधुमक्खियां निकाली गईं।” उन्होंने बताया कि पड़ोसी धार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले रवींद्र पर सैकड़ों मधुमक्खियों के झुंड ने बुधवार को उस वक्त हमला कर दिया था, जब वह अपनी मां और पांच वर्षीय भाई के साथ परिवार के खेत की ओर जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि रवींद्र को धार जिले के एक अस्पताल से बुधवार रात बेहद गंभीर हालत में एमवायएच भेजा गया था।