कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़। विधानसभा निर्वाचन के चलते ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भयमुक्त वातावरण उपलब्ध करानें तथा सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन की उपस्थिति में स्लीमनाबाद स्थित एसडीओपी कार्यालय से मेन बाजार होते हुए बहोरीबंद रोड से पान उमरिया तिराहा तक पुलिस विभाग के दल-बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
इस अवसर पर एसडीओपी अखिलेश गौर के साथ -साथ प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस दल-बल के जवान शामिल हुए। इसके पूर्व कलेक्टर और एसपी ने तिगवां मंदिर परिसर में ग्रामीणों को मतदन की शपथ दिलाई।
छपरा एवं सिंदुरसी चौकपोस्ट नाकों का निरीक्षण
कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के साथ शनिवार को थाना स्लीमनाबाद के छपरा और सिंदुरसी चौक पोस्ट नाका चेकिंग केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तैनात कर्मियों से आवश्यक जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन की जांच का रजिस्टर अपडेट करने निर्देशित किया। मौके पर एक ट्रक का कलेक्टर ने स्वयं जाकर जाँच की। वाहन और लोड सामग्री के दस्तावेज का गहन जाँच की। कलेक्टर ने चौक पोस्ट में तैनात कर्मियों से कहा कि सभी वाहनों की गहन जाँच करें।
तिगवां परिसर में ग्रामीणों को दिलाई मतदान की शपथ
17 नवंबर को होने वाले मतदान में जिले का मतदान प्रतिशत बढानें के उद्धेश्य से शनिवार को कलेक्टर अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा बहोरीबंद के तिगवां स्थित कंकाली देवी मंदिर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्धालुओं को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई जाकर मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान मंदिर में काफी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।