एक प्रत्याशी के साथ केवल चार लोगों को मिला प्रवेश, चाक चौबंद व्यवस्था में संपन्न हो रही प्रक्रिया
कटनी दैमप्र। नामांकन दाखिल करने के लिए अब मात्र केवल 5 दिन से से और इनमें से भी दो दिनों की छुट्टी होने के कारण केवल नामांकन प्रक्रिया तीन दिन ही चालू रहेगी इस बीच गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के लिए कई प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन दाखिल किया। बहोरीबंद विधानसभा से जहां कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सौरभ सिंह ने नामांकन दाखिल किया तो विजयराघवगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज सिंह बघेल और भाजपा प्रत्याशी संजय सतेंद्र पाठक ने नामांकन दाखिल किया इसके अलावा मुड़वारा कटनी से भाजपा से बागी हुए नेता संतोष शुक्ला ने भी अपना निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी से बिंदेश्वरी पटेल , काम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से सुरेश प्यारे लाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
सादगी के साथ संजय पाठक ने दाखिल किया नामांकन पत्र
विधानसभा 92 विजयराघवगढ़ क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंडित संजय सत्येंद्र पाठक ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में सादगी के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के पूर्व संजय पाठक अपने आवास पर पिताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सीधे अपने गुरु पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी जी की समाधि स्थल पहुंचे। समाधि स्थल पर परिवार के साथ पूजा अर्चना कर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर श्री पाठक के साथ उनके प्रस्तावक मौजूद रहे। साधु संतों एवं आचार्य गणों की अनुमति पर विशेष मुहूर्त में उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के पहले पूर्व महापौर माता निर्मला पाठक एवं बड़ी बहन अंजू मिश्रा से आशीर्वाद लिया। इसके अलावा कलेक्ट्रेट में पत्नी एवं पुत्र यश पाठक भी मौजूद रहे।
सौरभ समर्थकों संग घर से पैदल पहुंचे कलेक्ट्रेट
बहोरीबंद से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सौरभ सिंह अपने पाठक वार्ड निवास से कलेक्ट्रेट पैदल ही पहुंचे बताया गया कि सौरभ सिंह के नामांकन दाखिल करने की सूचना मिलने के बाद उनके समर्थक बड़ी संख्या में निवास पर पहुंच गए जिस वजह से उन्होंने पैदल ही कलेक्ट्रेट जाने का निर्णय लिया। अपने हजारों समर्थकों के साथ पैदल चलने के कारण मार्ग में जाम की स्थिति भी निर्मित हो गई। रास्ते में सौरभ सिंह ने कटाएघाट मोड़ पर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की उसके पश्चात वे आगे बढ़े। इसके अलावा विजयराघवगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज सिंह बघेल ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान जिला संगठन प्रभारी रमेेश चौधरी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष करण सिंह चौहान, मनु दीक्षित, के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
बाइक से पहुंचे संतोष शुक्ला
मुड़वारा विधानसभा से बागी हुए भाजपा नेता संतोष शुक्ला अपने समर्थकों के साथ सैकड़ों बाईकों से नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। वही लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी से बिंदेश्वरी पटेल ने मुड़वारा विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल किया इसके अलावा बड़वारा विधानसभा से काम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से सुरेश प्यारे लाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।