MP ELECTION : दिग्विजय मतदाताओं से बोले : मप्र में सिर्फ दो दल, छोटे दलों के जाल में न फंसें

Share this news

भोपाल, (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश में केवल दो दल हैं और मतदाताओं को ऐसे छोटे दलों के जाल में नहीं फंसना चाहिए, जो राज्य में सरकार नहीं बनाने जा रहे। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो बयान में कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में केवल दो दल हैं। या तो कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बनाएगी। छोटे दल (राज्य में) सरकार नहीं बनाने जा रहे हैं। इसलिए, मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे उनके जाल में न फंसें।’’

भाजपा और कांग्रेस के अलावा, राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अन्य दलों में आम आदमी पार्टी (आप), समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) शामिल हैं। पिछले चुनाव में सपा, बसपा और जीजीपी ने भी सीटें जीती थीं।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि राज्य की जनता 20 साल के ‘कुशासन’ के बाद अब बदलाव चाहती है और कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार चाहती है। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘कांग्रेस के पास जनता की ताकत है, जबकि भाजपा के पास धन की। हम सब मिलकर काम करेंगे और भाजपा को हराएंगे। जनता की ताकत जीतेगी, धन की ताकत हारेगी।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि इस ‘धन बल’ का इस्तेमाल फर्जी खबरें प्रकाशित कराने के लिए किया जा रहा है।

सिंह ने कहा कि वह 30 अक्टूबर को दतिया जाएंगे और वहां कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान मौजूद रहेंगे। यहां से राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

About Post Author

Advertisements