पीएम मोदी ने पश्चिमी समर्पित माल ढुलाई गलियारे का 77 किलोमीटर लंबा खंड राष्ट्र को समर्पित किया

Share this news

कहा, स्थिर सरकार देने वाली जनशक्ति से देश तेजी से कर रहा विकास

खेरालु (गुजरात), (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पश्चिमी समर्पित माल ढुलाई गलियारे का 77 किलोमीटर लंबा न्यू भांडू-न्यू साणंद खंड राष्ट्र को समर्पित किया, जिससे क्षेत्र में बंदरगाहों और विनिर्माण केंद्रों से माल के परिवहन को गति मिलेगी।

   इस खंड पर 60 मालगाड़ियां पहले यात्री रेल मार्गों से गुजरती थीं जिन्हें अब मालवहन गलियारे पर स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे यात्री रेलगाड़ियों की गति में तेजी आई है।

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (डीएफसीसीआईएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अहमदाबाद-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का यात्रा समय लगभग एक घंटे कम हो गया है।

  इस 77 किलोमीटर लंबे खंड और 24 किलोमीटर की कनेक्टिंग रेल लाइनों पर 19 बड़े पुल, 105 छोटे पुल, पांच रेल फ्लाईओवर, 81 रोड अंडर ब्रिज (लेवल क्रॉसिंग को खत्म करते हुए) और छह रोड ओवर ब्रिज हैं।    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि स्थिर सरकार देने वाली जनता की शक्ति के कारण ही देश में तेजी से विकास हो रहा है और दुनिया भर में इसकी प्रशंसा हो रही है।

   गुजरात के महेसाणा जिले के खेरालु में 5,950 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जब वह संकल्प लेते हैं, तो उसे पूरा करते हैं।

   मोदी ने कहा कि गुजरात ने अनुभव किया है कि कैसे लंबे समय तक स्थिर सरकार बने रहने से एक के बाद एक फैसले लेने में मदद मिली है, जिससे राज्य को फायदा हुआ है।

   मोदी ने कहा कि अब तक पूर्वी और पश्चिमी समर्पित माल गलियारे के 2,500 किलोमीटर लंबे मार्ग पर काम पिछले नौ वर्षों में पूरा हो चुका है, जिसके कारण यात्री और मालगाड़ियों दोनों को लाभ मिल रहा है।उन्होंने कहा, अंतिम स्टेशन तक इसका लाभ पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

About Post Author