भोपाल, (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पारंपरिक बुधनी सीट से सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।
सोमवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को होगी। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
पत्नी साधना की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले, मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक जैत गांव में अपने कुल देवता की पूजा की, सलकनपुर देवी मंदिर में प्रार्थना की और प्रदेश की जीवन रेखा मानी जाने वाली और लोगों द्वारा पूजनीय नर्मदा नदी का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर एक रोड शो में चौहान ने लोगों से आग्रह किया कि वे खुद को शिवराज समझें और राजनीतिक जीवन में किए गए कल्याणकारी कार्यों के आधार पर उनकी जीत सुनिश्चित करें।
भावुक चौहान ने कहा, यह मेरी जन्मभूमि, कार्यस्थल, पवित्र भूमि और मातृभूमि भी है।’ उन्होंने कहा कि वह बड़ों का आशीर्वाद और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की शुभकामनाएं लेने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं।
उनका मुकाबला बुधनी के सलकनपुर कस्बे के निवासी कांग्रेस के विक्रम मस्तल से है। उन्होंने 2008 में आए टेलीविजन धारावाहिक रामायण में हनुमान का किरदार निभाकर प्रसिद्धि हासिल की है।
चौहान ने 1990, 2005, 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में बुधनी से जीत हासिल की थी। उन्हें विदिशा से पांच बार लोकसभा सांसद के रूप में भी चुना गया था। बुधवी इसी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख दो नवंबर है।