आयुक्त ने दिया आश्वासन जो सफाई कर्मचारी पूर्व में सत्यापन करा लिया उन्हें आज से नौकरी पर रखेंगे और जो वास्तविक कर्मचारी किन्हीं कारणवश सत्यापन से चूक गए हैं उन्हें भी 30 अक्टूबर के पूर्व सत्यापन करवाकर नौकरी पर लिया जाएगा
कटनी दैमप्र। दिवाली और नवरात्रि पर्व के ठीक पहले नगर निगम के सैकड़ों सफाई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिए जाने पर पूरे शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो चुकी है।
सभी वार्डों में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है और नौकरी से निकाले गए सैकड़ों आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों के परिवार के समक्ष रोजी रोटी का संकट भी पैदा हो गया है। गुरुवार को कांग्रेस पार्षद दल ने वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट के नेतृत्व में निकाले गए सैकड़ों आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों, सफाई यूनियन के नेताओं और कांग्रेस पार्षदों के साथ नगर निगम पहुंचकर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी,आक्रोशित सफाई कर्मचारियों के साथ समस्त कांग्रेसजन, सफाई यूनियन के नेता आयुक्त कक्ष के समक्ष धरना प्रदर्शन करने लगे।
वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट ने कहा कि ठीक त्यौहार के पहले सैकड़ों सफाई कर्मचारियों को नौकरी से हटाने से उनके परिवार के समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा होने के साथ साथ शहर में सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।उन्होंने कहा कि आज निकाले गए सफाई कर्मचारियों को नौकरी में वापस नहीं लिया गया तो हम सभी धरने पर बैठे रहेंगे।
पूर्व पार्षद मनोज गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि पूर्व में अनेकों बार सत्यापन कराए जाने के बाद भी सफाई कर्मचारियों को हटाया जा रहा है जिसे लेकर हम सभी कांग्रेस जन प्रदर्शन कर रहे हैं।
सफाई यूनियन के अध्यक्ष ओमप्रकाश सक्तेल ने कहा कि सिर्फ सफाई कर्मचारियों को नौकरी से निकालकर एक वर्ग विशेष के साथ नगर निगम द्वारा अत्याचार किया जा रहा है।
धरना प्रदर्शन और नारेबाजी के बीच आयुक्त जनप्रतिनिधियों और सफाई कर्मचारियों से बात करने पहुंचे और उन्होंने जनप्रतिनिधियों से बैठक करने की बात कही लेकिन वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट ने कहा कि आज किसी प्रकार के आश्वासन पर बात नहीं होगी, आज यदि निर्णय नहीं हुआ तो यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के पास बजट की कमी है तो हम सभी पार्षदों का मानदेय रोक लिया जाए लेकिन सफाई कर्मचारियों को नौकरी से ना निकाला जाए।
मिथलेश जैन एडवोकेट उपायुक्त पवन अहिरवार से बोलते हुए रोने लगे और कहां कि जब तक सफाई कर्मचारियों के आंखों के आंसू बहेंगे जब तक हम मानने वाले नहीं हैं।
कांग्रेस नेताओं की मांग पर विचार करते हुए नगर निगम आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों के सामने आकर कहा कि जो भी आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों ने पूर्व में सत्यापन करवा लिया है उन्हें कल से नौकरी पर रख लिया जाएगा और जो वास्तविक कर्मचारी किन्हीं कारणवश सत्यापन से चूक गए हैं उन्हें भी 30 अक्टूबर के पूर्व सत्यापन करवाकर नौकरी पर लिया जाएगा।
आयुक्त के दिए गए निर्णय से सफाई कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और खुशी व्यक्त करने के लिए सभी आउटसोर्स कर्मचारियों ने वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट, पूर्व पार्षद मनोज गुप्ता एडवोकेट, सफाई यूनियन अध्यक्ष ओमप्रकाश सक्त्तेल, महामंत्री उमेश सोनखरे, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष पंकज गौतम, पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी, आफताब अहमद, विनीत जायसवाल, पूर्व पार्षद इश्तियाक अहमद, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सोनी का फूल मालाओं से स्वागत कर आभार व्यक्त किया।