सीबीआई ने सपा के पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिसरों पर छापे मारे

Share this news

सीबीआई ने एक व्यापारी के अपहरण और उसपर हुए हमले के एक मामले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद और अन्य लोगों के इलाहाबाद और लखनऊ स्थित परिसरों पर छापे मारे।  

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के दो शहरों में छह जगहों पर तलाशी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित जानकारी बाद में दी जाएगी।

 केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिसंबर 2018 में उत्तर प्रदेश के देवरिया जेल में रियल एस्टेट डीलर मोहित जायसवाल के साथ कथित मारपीट और अपहरण के आरोपों को लेकर अहमद के खिलाफ पिछले महीने मामला दर्ज किया था।  

अधिकारी ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद मामला दर्ज किया गया था।

 सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में दावा किया गया कि जायसवाल को लखनऊ से अपहरण कर देवरिया जेल ले जाया गया, जहां अहमद और उनके सहयोगियों ने उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की और उसको अपने व्यवसाय को स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया गया।

 अहमद 2004 से 2009 तक उत्तर प्रदेश के फूलपुर से सपा के सांसद रहे थे।

About Post Author

Advertisements