पार्टी में खर्च 5 हज़ार रुपये को छुपाने खुदके अपहरण का रचा नाटक

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

नोएडा (उप्र), 17 जुलाई

अपने अपहरण की कथित तौर पर एक मनगढ़ंत कहानी गढऩे और झूठी सूचना से पुलिस को गुमराह करने के लिए यहां एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।  

उन्होंने बताया कि रिजवान (20) ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसने दोस्तों के साथ पार्टी में पांच हजार रुपए खर्च किए थे और वह यह बात अपने परिवार को बताने से डर रहा था।  

एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 45 निवासी मोहम्मद शम्सुद्दीन ने मंगलवार की अपराह्र सेक्टर 39 पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें रिजवान के फोन से संदेश मिले है कि उसके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, संदेश में कहा गया था कि एक एसयूवी में आए चार लोगों ने रिजवान का अपहरण कर लिया है। वे उसका स्कूटर ले गए और उससे पांच हजार रुपए लूट लिए और वे उसे (रिजवान) मारने के लिए दादरी के निकट जंगलों में ले गए हैं। 

 उन्होंने बताया कि तुरन्त इसकी जांच की गई और रिजवान का फोन नंबर ट्रैक किया गया लेकिन उसकी लोकेशन ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में मिली।  उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सूरजपुर पुलिस थाने के निकट रिजवान को पाया।  

पुलिस अधिकारी ने बताया, पूछताछ किए जाने पर रिजवान ने स्वीकार किया कि उसने अपने मित्रों के साथ पांच हजार रुपए खर्च किए थे और वह यह बात अपने परिवार को बताने से डर रहा था। इसलिए उसने अपने अपहरण और लूटपाट की झूठी कहानी बनाई। 

अधिकारी ने बताया कि रिजवान ने बॉटनिकल गार्डन पार्किंग में अपना स्कूटर खड़ा कर दिया था। उसके पास से स्कूटर की चाभी और पार्किंग की रसीद मिली।  

उन्होंने बताया कि रिजवान को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया और वह न्यायिक हिरासत में है।  भाषा   देवेंद्र शाहिद

About Post Author

Advertisements