KATNI : भाई के घर गया मातमपुर्सी करने, हो गयी चोरी

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश

जिले के थाना क्षेत्रों में विगत माहों से चोरी की घटनाओं का सिलसिला निरंतर जारी है लेकिन पुलिस ना तो घटनाओं की रोकथाम कर पा रही है और ना ही चोरी गये मोबाइलों का ही पता लगा पा रही है। गत रात्रि अज्ञात चोरों ने ग्राम कैलवारा फाटक  स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर 2 लाख रुपये कीमती माल असबाब पार कर कुठला पुलिस को नयी चुनौती दी।घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार कैलवारा फाटक निवासी रमाकांत वल्द गोविंद प्रसाद दुबे परिवार सहित गत दिवस घर में ताला डालकर अपने भाई भैयालाल दुबे के घर मातमपुर्सी के लिये गया था।

बताया जाता है कि कल रात अज्ञात चोरों ने ताला बंद घर पाकर अपना कारनामा दिखाया और ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवर व नगदी कुल कीमत दो लाख लेकर फरार हो गये। आज सुबह जब रमाकांत को अपने घर में चोरी होने का पता चला तो उसने आकर देखा तो घर के अंदर सामान अस्तव्यस्त पड़ा था और अलमारी में रखे कीमती सामान नहीं था।

क्या हुआ चोरी

पीडित द्वारा थाने में की शिकायत के अनुसार अज्ञात चोर उसके घर से दो मोबाइल, छोटा मंगलसूत्र, पायल दो जोड़ी, बिछिया, 4 हाय चंद्रमा, चूडा, कान के टाप्स, 3 जोड़ी बेटी की पायलें, गुल्लक के अलावा तीन पर्स जिसमें क्रमश: 5 हजार 3 हजार व 6 सौ रुपये थे ले गये। पुलिस ने पीडित की शिकायत दर्ज  कर ली है।

सड़क दुर्घटना में हुई थी भाभी की मौत

विदित हो कि रमाकांत के भाई भैयालाल दुबे गुरूपूर्णिमा पर्व पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ गुरूपूजन करने बाइकों से शाहनगर जा रहे थे। इसी दौरान बायपास मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से  भैयालाल व उसके नाती-नातिन घायल हो गये वहीं उसकी पत्नी की स्थल पर मौत हो गयी थी। रमाकांत अपने भाई के घर आयोजित शोक कार्यक्रम में  भाग लेने कल परिवार के साथ गया था तभी सूना घर पाकर चोरों ने हाथ साफ  कर दिया।

एक माह में एक दर्जन से अधिक घटनाएं

वैसे तो चोरी की घटनाओं का सिलसिला विगत माहों से जारी है लेकिन नगरीय थाना क्षेत्रों कोतवाली, कुठला, माधवनगर में चोरी के एक दर्जन से अधिक दर्ज मामले प्रकाश में आये हैं। इन घटनाओं में लाखों का माल पार हुआ है लेकिन पुलिस आज तक एक भी घटना का ना तो राजफाश कर पायी है और ना ही आरोपी को पकड़ पायी है वहीं घटनाएं ना हो इस पर भी अंकुश लगाने नाकामयाब सिद्घ हुई है।

About Post Author

Advertisements