KATNI : जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति, गाटरघाट पर नये पुल का शुभारंभ शीघ्र

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश

गाटरघाट में कटनी नदी पर निर्माणाधीन नये पुल का निर्माण आगामी दो माह के दौरान पूर्ण होने की संभावना है। निर्माण एजेंसी के अनुसार पुल व एप्रोच मार्ग का निर्माण कुछ शेष है जिसे पूर्ण कर लो.नि.वि. को सौंप दिया जायेगा। उक्त पुल निॢमत होने से ना केवल नगर वासियों को नदी पार क्षेत्र आने के लिये नया मार्ग मिलेगा बल्कि कैलवारा व उससे लगे दर्जनों ग्रामों के निवासियों को भी शहर आने के लिये कटनी नदी पुल से आने के लिये बाध्य नहीं होना पड़ेगा। 

गौरतलब हो कि कटनी नदी पर नये पुल का निर्माण बरसों से जारी रहने के कारण जर्जर पुराने पुल पर ही यातायात का दबाव रहता है। चूंकि यह महत्वपूर्ण मार्ग है अत: पुल पर चाहे जब जाम की स्थिति निॢमत होती है जिसमें फंस कर लोग घंटों परेशान होते रहते हैं। नागरिकों की समस्या को देखते हुए वर्ष 2015-16 में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने गाटरघाट से कैलवारा फाटक अण्डरपाथ को जोडऩे के लिये कटनी नदी पर नये पुल निर्माण का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था।

सरकार द्वारा प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करने के साथ राशि स्वीकृत की थी। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017 में लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से इस पुल का निर्माण शुरू कराया गया। बताया जाता है कि निर्माण एजेंसी द्वारा कार्यावधि तक पुल निर्माण लगभग पूर्ण कर लिया है। वर्तमान समय में पुल के एक हिस्से में शेष बचे कार्य जहां पूर्ण किये जा रहे वहीं एप्रोच मार्ग का भी निर्माण जारी है।

एजेंसी सूत्रों के अनुसार चल रहा निर्माण कार्य दो माह में पूर्ण होने की संभावना है।नया मार्ग मिलेगागौरतलब हो कि गाटरघाट में पुल का निर्माण पूर्ण होने पर ना केवल शहर के नागरिकों को कटनी नदी पुल के अलावा नदी पार क्षेत्र जाने के लिये एक नया मार्ग सुलभ होगा बल्कि कैलवारा खुर्द व उससे जुड़े दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीण जो कि शासकीय कार्य, उपचार व नौकरी सहित अन्य कार्यों के लिये चक्कर लगाकर कटनी नदी पुल आते हैं के समय व मेहनत की भी बचत होगी।

About Post Author

Advertisements