भोपाल, 20 जुलाई
उत्तर प्रदेश में सामूहिक हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रशासन द्वारा रोके जाने और हिरासत में लेने का विरोध करते हुए सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने मध्यप्रदेश विधानसभा में शनिवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होते ही जमकर हंगामा किया।
प्रश्नकाल के शुरु होते ही कांग्रेस विधायकों के हंगामे के कारण अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने सदन की कार्यवाही को पांच मिनट के लिए स्थगित कर दिया।
शनिवार सुबह प्रश्नकाल शुरु होते ही कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने इस मुद्दे को उठाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रियंका को हिरासत में रखे जाने को अलोकतांत्रिक बताया।
पटवारी की बात का कांग्रेस के अन्य विधायकों के समर्थन और फिर भाजपा नेताओं के बोलने से सदन में शोरगुल होने लगा जिसके बाद अध्यक्ष ने सदस्यों से सवाल किया कि प्रश्न काल के दौरान सदन में हंगामें को टालने के लिए क्यों नहीं शून्य काल को प्रश्न काल से पहले कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही इस मामले पर विचार के लिए संसदीय कार्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के साथ बैठक करेंगे। हालांकि, सदन में सदस्यों के एक साथ बोलना जारी रखने से हंगामा चलते रहने पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को पांच मिनट के लिए स्थगित कर दिया। गौरतलब है कि प्रियंका को शुक्रवार को सोनभद्र जाने के दौरान उत्तर प्रदेश प्रशासन ने रोक दिया था।
आपको बता दें इससे पहले कोंग्रेसी विधायक काली पट्टी बाँध कर विधानसभा तक पैदल मार्च किया