कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश।
खेत में बकरी घुसने से नाराज भाभी द्वारा की जा रही गाली गालौच बरदास्त न होने पर देवर ने लाठी का ऐसा प्राणघातक वार किया कि महिला की स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं बीच बचाव करने आये भाई पर भी लाठी से जानलेवा हमला कर आरोपी फरार हो गया। यह घटना कल सात बजे बरही क्षेत्र के ग्राम पिपरिया कला में घटित हुयी। पुलिस आवश्यक कार्यवाही के बाद फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
घटना के बारे में बरही थाना प्रभारी एनके पाण्डेय ने बताया कि ग्राम निवासी विनोद यादव व उसका भाई शंभु का मकान आमने सामने है लेकिन वे अलग-अलग रहते हैं और उनके बीच में कोई संबंध नही थे। श्री पाण्डेय ने बताया कि कल सात बजे विनोद यादव के खेत में बकरी घुस गयी थी जिसे देखकर विनोद की पत्नी तुलसा बाई 35 वर्ष नाराज होकर गाली गलौच करने लगी। चूंकि शंभु का खेत पास में है अत: वह भाभी की गाली गलौच सुनकर काफी नाराज हो गया और लाठी लेकर मारपीट करने लगा।
एक वार में ही मौत
बताया जाता है कि शंभु द्वारा अपनी भाभी के सिर पर ऐसा प्राणघातक वार किया कि उसकी स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं उसका पति विनोद जो झगड़ा देखकर वहां पहुंचा था के साथ भी शंभु ने लाठी से जानलेवा मारपीट की और भाग गया। घटना स्थल पर मृतका की आठ वर्षीय बेटी गौरा भी मौजूद थी जिसने एक किलोमीटर दूर गांव जाकर परिजनों को जानकारी दी जिस पर परिजन व ग्रामीणों ने स्थल पर जाकर पुलिस को सूचना दी और घायल पति व महिला की लाश को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। बताया जाता है कि विनोद की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया जहां उपचार के बाद भी वह बेहोश है।
जेल जा चुका है आरोपी
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शंभु यादव अपराधिक प्रवृत्ति का है और सुअर के शिकार के मामले में जेल भी जा चुका है। यहीं कारण है कि दोनों भाईयों की नहीं बनती थी जबकि उनकी पत्नीयां आपस में सगी बहनें थीं। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के बच्चों ने यह भी बताया था कि चाचा व चाची ने मारपीट की थी। चूंकि विनोद अभी बेहोश है अत: उसके होश में आने पर दिये गये बयान से स्थिति स्पष्टï होगी। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्घ धारा 302, 323 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है।