कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
स्लीमनाबाद के तेवरी निवासी सपना झारिया नामक महिला की प्रसव के बाद मौत के मामले में प्रसूता को अस्पताल लाने 108 वाहन कि सुविधा न मिलने व बहोरीबंद अस्पताल में उसे उपचार न मिलने व घंटो बाद कटनी रेफर किये जाने के मामले को दैनिक मध्यप्रदेश द्वारा प्रमुखता से उठाने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी गंभीरता व्यक्त करते हुए बहोरीबंद बीएमओ को पत्र लिखकर यहां जवाब मांगा है। वही 108 वाहन के चालक को भी नोटिस भेजा गया था।
108 वाहन चालक द्वारा अपना जवाब भेज दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. संतोष कुमार निगम ने हमारे प्रतिनिधी को यह जानकारी देते हुए बताया कि बहोरीबंद बीएमओ एस पाठक को पत्र लिखकर जवाब मांगा गया है कि महिला को आवश्यक उपचार क्यों नहीं मिला। डॉ. निगम ने बताया कि उनके द्वारा मामला संज्ञान में आने पर 35 मिनट के अंदर जॉच कि जिसमें यह पाया गया कि नर्स द्वारा विलंब किया गया था।
108 वाहन चालक द्वारा भेजे गये स्पष्टीकरण में बताया गया था कि मेरे स्टाफ बिलहरी 108 एंम्बुलेंस को 23.53 बजे तेवरी से फोन आया था कि घर में डिलेवरी हो गई है एंम्बुलेंस की जरूरत है जब हमारा स्टाफ स्थल पर पहुंचा तो डिलेवरी हो चुकी थी जिसका प्लेसेटा आऊट नहीं हुआ था हमारे स्टाफ द्वारा परिजन से पूछा गया कि आपने फोन क्यों नहीं किया तो उसने बताया कि सिर पर खपरा गिरने से खून बह रहा था हम इलाज करा रहे थे तो अचानक दर्द हुआ और डिलेवरी हो गई। हमारे स्टाफ द्वारा महिला व नवजात बच्चें को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेवरी में भर्ती कराया गया था।