
बरही पुलिस को चंद घंटो में ही मिली सफलता
कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया कलां में कल सुबह मामूली विवाद पर तुलसा बाई नामक महिला की लाठी से पीटकर की गई हत्या के मामले में थाना पुलिस ने फरार आरोपी शंभू यादव को आज पिपरिया कलां जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा। थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि भाभी द्वारा दी जा रही गालियों से उसे गुस्सा आ गया था जिस पर उसने मारपीट की थी।
गौरतलब हो कि ग्राम पिपरिया कलां निवासी विनोद यादव के खेत में सोमवार की शाम को बकरी घुस गई थी। इस पर विनोद की पत्नि का विवाद हुआ था और उसके द्वारा गाली गलौच करने पर उसके देवर शंभू ने सिर पर लाठी का जोरदार प्रहार किया था जिससे महिला गंभीर घायल हो गई थी और बरही अस्पताल लाने पर उसे मृत घोषित किया गया था।
थाना प्रभारी एन के पांडे ने बताया कि एस पी व ए डी एस पी के मार्ग दर्शन में आरोपी के विरूद्घ हत्या का मामला दर्ज कर टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई और आरोपी को आज पुलिस टीम ने जंगल से घेराबंदी कर पकड़ा। स दल में थाना प्रभारी श्री पांडे के अलावा एस आई झारिया, ए एस आई विजय मिश्रा, आरक्षक लालू यादव, राजकुमार व केशव शामिल थे।