मप्र विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

FILE PHOTO
Share this news

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार को सभी सूचीबद्ध कामकाज पूरा करने के अपने निर्धारित समय से दो दिन पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। 

मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने विधानसभा में एक विधेयक पर मतदान के तुरंत बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

इस विधेयक पर मतदान के दौरान विपक्षी दल भाजपा के दो विधायकों ने अपनी ही पार्टी को झटका देते हुए सत्तारुढ़ कांग्रेस का समर्थन किया। बुधवार को कार्यसूची में शामिल अंतिम विधेयक दंड विधि (मध्य प्रदेश संशोधन) विधेयक 2019 पर बहुजन समाज पार्टी के विधायक संजीव सिंह द्वारा मतविभाजन की मांग करने के बाद सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी ने विधेयक पर मतदान किया। मानसून सत्र के दौरान प्रदेश का अनुपूरक बजट भी पारित किया गया।

About Post Author

Advertisements