KATNI BREAKING : खेलते खेलते करंट की चपेट में आया छात्र, मौत

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश

कैमोर पुलिस थाने के बगल में खेलते खेलते एक छात्र फिसल कर विद्युत् पोल की सपोर्टिंग तार में जा टकराया और करंट की चपेट में आ कर काल के गाल में समा गया। यह घटना शुक्रवार की शाम साढ़े 5 बजे की है। राहगीरों ने मृत पड़े बालक को देख पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पे पहुँच कर विद्युत् विभाग को सूचित कर बिजली की सप्लाई बंद कराकर मृतक को सुरक्षित स्थल पर रखकर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक आयुष उर्फ़ हर्षित पिता रामकिशोर विश्वकर्मा उम्र 12 वर्ष निवासी लालनगर वार्ड क्र 1 कैमोर पुलिस थाने के बगल में खेल रहा था तभी अचानक बारिश शुरू हो गयी जिससे बचने के लिए वह भागा और फिसल कर विद्युत् पोल की सपोर्टिंग तार में जा गिरा।

बताया जाता है कि विद्युत् करंट फैला हुआ था। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है वहीँ विद्युत् विभाग भी मौके पर पहुँच कर पोल और सपोर्टिंग तार में करंट कैसे आया इसकी जांच कर रहा है। घटना की खबर जैसे ही परिजनों को मिली पूरा घर मातम में डूब गया। वहीँ स्थानीय लोगों ने बताया कि संभवतः हर्षित बारिश के कारण खुदको छुपाने के लिए विद्युत् पोल के समीप रखे टपरे के नीचे गया तभी वह करंट की चपेट में आ गया।

About Post Author

Advertisements