भाजपा 20 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी बनने के लक्ष्य की राह पर : नड्डा

Share this news

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक सदस्य बनाए हैं और अब वह 20 करोड़ सदस्यों वाला संगठन बनने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है।  

नड्डा ने अन्य राजनीतिक दलों पर यह कहते हुए निशाना साधा कि उनमें देश की सेवा करने की इच्छाशक्ति नहीं है और वे बस कुर्सी के पीछे लगे रहते हैं।  

 उन्होंने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, आज हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं। हम किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे हैं, हम अपना ही रिकार्ड तोडऩे का प्रयास कर रहे हैं। इस सदस्यता अभियान के तहत हमने 11 करोड़ सदस्य बनाए हैं और अब हमने 20 करोड़ तक पहुंचने का लक्ष्य बनाया है। 

 उनकी हरियाणा यात्रा इस मायने से अहम है कि राज्य में इस साल अक्टूबर में चुनाव होने की संभावना है। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान नड्डा वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मिलेंगे और विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों पर चर्चा करेंगे।  

नड्डा ने कहा, देश में 1300 राजनीतिक दल हैं और उनमें किसी का बेटा राजनीति कर रहा है, तो कोई राजनीति में इसलिए है कि वह खास जाति या वंश से है। भाजपा ही एकमात्र ऐसा दल है जहां साधारण व्यक्ति राजनीति में शीर्ष पद पर पहुंच सकता है।   

नरेंद्र मोदी और अमित शाह का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वे साधारण परिवार से आए हैं और राजनीति में शीर्ष पदों पर पहुंचे।   उन्होंने कहा, हमारी एक एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां लोकतांत्रिक मूल्य हैं।   

About Post Author

Advertisements