नरेन्द्र मोदी एप पर बनेगा स्थाई पुस्तक कार्नर, नाम के लिए प्रधानमंत्री ने मांगे सुझाव

Share this news

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुस्तक पढऩे के महत्व को रेखांकित करते हुए नरेन्द्र मोदी एप पर एक स्थाई पुस्तक कार्नर बनाने का विचार व्यक्त किया और लोगों से इस पुस्तक कार्नर के लिए नाम सुझाने को कहा। 

आकाशवाणी पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली बार प्रेमचंद जी की कहानियों की एक पुस्तक पर चर्चा के दौरान हमने तय किया था कि जो भी किताब पढ़ें, उसके बारे में कुछ बातें नरेन्द्र मोदी एप के माध्यम से सबके साथ साझा करें।  

प्रधानमंत्री ने कहा, क्यों ना हम नरेन्द्र मोदी एप पर एक स्थाई पुस्तक कार्नर ही बना दें और जब भी हम नई किताब पढ़ें, उसके बारे में वहाँ लिखें, चर्चा करें और आप हमारे इस पुस्तक कार्नर के लिए, कोई अच्छा सा नाम भी सुझा कर सकते हैं।  

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि यह पुस्तक कार्नर पाठकों और लेखकों के लिए, एक सक्रिय मंच बन जाए। आप पढ़ते-लिखते रहें और मन की बात के सारे साथियों के साथ साझा भी करते रहें।

(भाषा)

About Post Author

Advertisements