KATNI : डोकरिया-बुजबुजा के किसानों से अधिगृहित जमीन वापस करे सरकार- रघु ठाकुर

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश

सिविल लाईन रेस्टहाउस में आयोजित पत्रकारवार्ता में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक रघु ठाकुर ने प्रदेश सरकार से विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के डोकरिया बुजबुजा ग्रामों में वेलस्पन कम्पनी को कारखाना लगाने अधिगृहित की गयी 25 सौ एकड़ जमीन ढाई सौ किसानों को वापस करने की मांग की गयी।

रघु ठाकुर ने प्रेस को बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टाटा कम्पनी द्वारा अधिगृहित की गयी जमीन को वापस किसानों को सौंप दी क्योंकि कम्पनी ने अधिगृहित की गयी भूमि में 5 वर्षों तक कोई कारखाना नहीं लगाया और नियम भी यही कहता है तो हमारी मांग है कि डोकरिया बुजबुजा में ली गयी किसानों की जमीन पर कम्पनी द्वारा कोई निर्माण नहीं किया गया नियमत: किसानों की जमीन वापिस की जाये।

इस दौरान श्री ठाकुर ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए खुदरा व्यापार में एफडीआई लागू करने के फैसले को अव्यवहारिक बताते हुए आरोपी लगाया कि अगर खुदरा व्यापार में एफडीआई लागू होता है तो देश के 3 लाख खुदरा (छोटे व्यापारी) व्यापारी बर्बाद हो जायेंगे। उन छोटे व्यापारियों को लुभाने के लिए 3 हजार रुपये महीना पेंशन देने का जुमला भारत सरकार कर रही है। अगर सरकार इतनी ही गंभीर है तो वह यही पेंशन किसानों पर क्यों नहीं लागू कर रही और बेरोजगारों को 5 हजार रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता देना क्यो नहीं चाहते।

वहीं रेल्वे एवं रक्षा विभाग को निजी हाथों में सौपने का कड़ा विरोध भी किया। श्री ठाकुर ने एक देश एक चुनाव के प्रधानमंत्री के सुझाव पर भी आपत्ति जताई और कहा कि प्रधानमंत्री संसद व विधायिका को एक साथ चुनाव कराने की बात कहते हैं लेकिन हमारी मांग है कि ग्राम पंचायत के पंच सरपंच से लेकर संसद तक के चुनाव एक साथ हो तब यह बेहतर होगा। 

वार्ता में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विंधेश्वरी पटैल अजय सरावगी के अलावा डोकरिया बुजबुजा के दर्जनों किसान उपस्थित रहे। 

About Post Author

Advertisements