कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति व जनजाति युवा संघ ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर आस्था के नाम पर की जा रही लूट पर रोक लगाने एवं उस पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। युवा संघ के अनिल दीवान ने अपने लिखित ज्ञापन पत्र में कहा कि आस्था व मानव धर्म का सहारा लेकर संत रामपाल जी महराज के शिष्य बनकर पूरे जिले के प्रत्येक गांव गांव में जाकर उनका सत्संग व वीडियों दिखाकर हरियाणा से जुड़े हुए कुछ शिष्यों के द्वारा संत का आदेश व संदेश बताकर उनके सच्चे अनुयायियों से सरेआम लूट की जा रही है जबकि रामपाल जी विगत 5 वर्ष से हिसार जेल में कैद हैं।
उन्हें अजीवन कारावास की सजा कोर्ट द्वारा दी गई है जिसका फायदा उनके कुछ स्वार्थी शिष्यों द्वारा उठाया जा रहा है। गरीब दलित वर्ग के लोगों का शोषण धर्म के नाम पर चरम पर है। ग्रामीण क्षेत्र में दलित बस्तियों में जाकर इन कथित शिष्यों द्वारा हिन्दू देवी देवताओं की आपत्तिजनक संकल्पित पुस्तकें लोगों को बेची जा रही है जिससे समाज में बुरा संदेश जा रहा है और इसको लेकर तनावपूर्ण महौल निर्मित हो रहा है।
हमारा अनुरोध है कि जब तक संतरामपाल जी जेल से बाहर नहीं आ जाते तब तक उनके नाम से किसी भी तरह का आयोजन व कार्यक्रम पर पूरी तरह रोक लगायी जाये एवं अवैध वसूली कर रहे कथित संत शिष्यों पर कड़ी कार्यवाही की जाये।