MP : व्यापारी को पेड़ से बांधकर पीटा, फिर ले गए पुलिस थाना

PHOTO - ANI
Share this news

देवास जिले के इटावा क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां रुपयों के लेन-देन के मामले में कुछ लोगों ने पहले एक व्यापारी को बुरी तरह से पीटा फिर उसे रस्सी से बांधकर घसीटते हुए थाने ले गए। घटना बुधवार शाम को घटित हुई। इस दौरान लोग आते-जाते रहे लेकिन किसा ने भी उस व्यापारी को बचाने की कोशिश नहीं की। पीड़ित के पैर की हड्डी टूट गई है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

इटावा में बुधवार शाम को पैसों के लेन-देन के विवाद में एक किराना व्यापारी को कुछ लोगों ने पेड़ से बांधकर बुरी तरह से पीटा। पीड़ित का नाम राजेंद्र सिंह है जो त्रिलोक नगर में एक किराने की दुकान चलाता है। आरोपी पिटाई के बाद किराना व्यापारी को घायल अवस्था में रस्सी से बांधकर इटावा पुलिस चौकी लेकर पहुंचे। मामले में 15 लोगों के खिलाफ हमला, बलवा, मारपीट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जिला अस्पताल में भर्ती राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर पीटा और चाकू से हमला करते हुए मेरी जेब में मौजूद एक लाख रुपये छीन लिए। यह लोग मुझे पहले भी परेशान करते थे। इसे लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और थाने में शिकायत की थी। मामला लाखों के फंड के रुपयों और ब्याज के लेन-देन से जुड़ा हुआ है।

About Post Author

Advertisements