KATNI : बच्चों को परोसे गए मध्यान्ह भोजन में निकला कीड़ा

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश

स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढऩे वाले बच्चों को वितरित किये जाने वाले मध्यान्ह भोजन में  घटिया सामग्री का उपयोग व  लापरवाही खत्म नहीं हो रही है।  कल बुधवार जोबी कलॉ स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. दो में बच्चों को परसे भोजन में इल्ली पाये जाने पर हडकंप मच गया।

कटनी जनपद अध्यक्ष के निर्देश पर जनपद सीईओ सतीश चंद अग्रवाल ने पूजा अगरबत्ती स्व. सहायता समूह को नोटिस जारी कर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने को कहा है।

विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों  की उपस्थिति बढ़ाने के लिये सरकार द्वारा एक दशक पूर्व से बच्चों को मध्यान्ह  भोजन वितरित करने की व्यवस्था की है। लेकिन देखा गया कि मध्यान्ह भोजन बनाने वाली एजेंसी के  कर्मचारियों की लापरवाही के  कारण सैकड़ों बार मध्यांह भोजन में गड़बड़ी पायी गयी थी चूंकि एजेंसी को ठेका भोपाल से मिलता है अत: हर बार ऐसी गड़बड़ी होने पर भी उस पर आंच नहीं आती और प्रशासन जांच के निर्देश जारी कर कर्तव्य पूरा कर लेता है जिससे कुछ दिनों तक तो ठीक ठाक चलता रहता है और उसके बाद फिर भर्रेशाही शुरू हो जाती है।

निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी सामने आयी

जानकारी के मुताबिक कल जनपद सदस्य गीताबाई ने ग्रामीणों के साथ ग्राम स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मध्यान्ह भोजन में इल्ली देखे जाने पर तुरंत बच्चों को वितरित सामग्री खाने से रोकने जनपद अध्यक्ष कन्हैया तिवारी को खबर की गयी जिसपर सीईओ श्री अग्रवाल द्वारा तुरंत कार्यवाही की गयी।

About Post Author

Advertisements