उज्जैन, 1 अगस्त
जिला प्रशासन ने दूध उत्पादों में मिलावट के आरोप में 41 वर्षीय कारोबारी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून :रासुका: के तहत गुरुवार को गिरफ्तार किया। जिले के अतिरिक्त कलेक्टर आर पी तिवारी ने बताया कि जिला कलेक्टर शशांक मिश्रा ने श्री कृष्ण उद्योग और बेकरी के मालिक कीर्ति केलकर के खिलाफ रासुका के तहत कार्वाई की है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तिवारी ने बताया कि खाद्य विभाग ने मंगलवार को 45 किलोग्राम नकली देसी घी, 450 किलोग्राम वनस्पति घी, दो लीटर घी का एसेंस और 57 लीटर बेकरी का अमानक केमिकल जब्त किया है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश सरकार ने जिला और पुलिस प्रशासन को दूध, डेयरी और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर रासुका के तहत कार्वाई करने का निर्देश दिया था।