कोल इंडिया मालगाड़ी डिब्बे खरीदने के लिए खर्च करेगी 700 करोड़ रुपए

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने समय पर कोयले की ढुलाई सुनश्चित करने के लिए 700 करोड़ रुपए की लागत से 40 मालगाड़ी खरीदने का निर्णय किया है। मालगाड़ी की खरीद सामान्य वैगन निवेश योजना के तहत की जाएगी।  

कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा, सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी के निदेशक मंडल ने करीब 700 करोड़ रुपए में 40 रैक की खरीद को मंजूरी दे दी है। एक रैक में 59 डिब्बे होते हैं। एक अनुमान के अनुसार एक रैक से 14 लाख टन सालाना कोयले की ढुलाई की जा सकती है।  

कोल इंडिया ने कहा, कोल इंडिया के ए डिब्बे केवल कंपनी के कोयले की ढुलाई में उपयोग किए जाएंगे। इससे बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति को गति दी जा सकेगी। 

About Post Author

Advertisements