MP : 6 हजार 600 करोड़ से बनाये जाएंगे साढ़े 5 लाख प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास

Share this news

भोपाल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि इस वर्ष प्रदेश के ग्रामीण अंचल में साढ़े 5 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे। इसके लिए बजट में 6 हजार 600 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 की समाप्ति तक ग्रामीण अंचल में 12 लाख 80 हजार आवास निर्माण का कार्य पूर्ण किया गया है।

मंत्री श्री पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार और 60 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। ग्रामीण क्षेत्र में 25 वर्गमीटर या 270 वर्ग फिट आवास के लिए समतल क्षेत्रों में 1 लाख 20 हजार रूपये तथा पहाड़ी क्षेत्र में 1 लाख 30 हजार रूपये की राशि हितग्राही को तीन किश्तों में दी जाती है।

About Post Author

Advertisements