रिजर्व बैंक की बैठक के निष्कर्षों से पहले घरेलू शेयर बाजारों ने की कारोबार की सतर्क शुरुआत

Share this news

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के निष्कर्षों की घोषणा से पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों ने सतर्क शुरुआत की।  बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 18.58 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 36,995.43 अंक पर चल रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 8.55 अंक यानी 0.07 प्रतिशत गिरकर 10,943.05 अंक पर चल रहा था।

 मंगलवार को सेंसेक्स 277 अंक मजबूत रहकर 36,976.85 अंक पर तथा निफ्टी 85.65 अंक की तेजी के साथ 10,948.25 अंक पर बंद हुआ था।  शुरुआती कारोबार में एस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और सन फार्मा में चार प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली।

 हालांकि टाटर स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और एचडीएफसी के शेयर तीन प्रतिशत तक गिर गए।  कारोबारियों के अनुसार, रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के निष्कर्षों की घोषणा से पहले निवेशकों ने सतर्कता बरती।  बुधवार की दोपहर गवर्नर शक्तिकांत दास निष्कर्षों की घोषणा करने वाले हैं। ऐसा अनुमान है कि रिजर्व बैंक फिर से रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है।

 शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को एफपीआई 2,107.93 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,289.05 करोड़ रुपए की शुद्ध लिवाली की।

About Post Author

Advertisements