हेसन ने किंग्स इलेवन पंजाब से नाता तोड़ा, भारत के कोच के पद की दौड़ में

image - social media
Share this news

माइक हेसन ने गुरूवार को आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब से नाता तोडऩे का ऐलान कर दिया जिससे ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि वह भारत के अगले कोच के पद की दौड़ में हैं।  न्यूजीलैंड में स्थानीय मीडिया ने कहा है कि हेसन ने भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन दिया है।  

आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला टाम मूडी ने भी भारतीय टीम के कोच के पद के लिए आवेदन दिया है।   हेसन ने ट्विटर पर लिखा , मैने किंग्स इलेवन पंजाब के साथ अपने समय का पूरा आनंद लिया। मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। हमें दुख है कि हम इस साल सफल नहीं हो सके लेकिन सफलता टीम से ज्यादा दूर नहीं है। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना देता हूं। 

 हेसन छह साल तक न्यूजीलैंड टीम के भी कोच रहे जब 2015 में टीम विश्व कप फाइनल में पहुंची।   भारतीय टीम के अगले कोच का चयन तीन सदस्ईय क्रिकेट सलाहकार समिति करेगी जिसमें कपिल देव, अंशुमान गायकवाड़ और महिला टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी शामिल है।  

बीसीसीआई ने विश्व कप के बाद कोच और सहयोगी स्टाफ के लिए विज्ञापन दिया था। 

About Post Author

Advertisements