दिल्ली र्साफा बाजार में सोना बृहस्पतिवार को 550 रुपए के उछाल के साथ 38,000 रुपए के पार 38,470 रुपए प्रति 10 ग्राम के अब तक के सर्वाेच्च स्तर पर पहुंच गया। अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोने की ओर झुक रहे हैं।
घरेलू आर्थिक चिंताओं के बढऩे से भी भारतीय निवेशकों का सोने के प्रति आकर्षण बढ़ा हुआ है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढऩे के कारण चांदी भी 630 रुपए के उछाल के साथ 44,000 रुपए के ऊपर 44,300 रुपए प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गई।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि छह वर्षाे में पहली बार बुधवार को सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत।,500 डॉलर प्रति औंस के स्तर को लांघ गया। इस मजबूत वैश्विक रुख का कारण, अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार तनावों की वजह से निवेशकों का र्साफा बाजार की ओर झुकना है। इसके अलावा घरेलू आर्थिक मंदी के संबंध में चिंताओं को लेकर भी बहुमूल्य धातुओं की मांग में तेजी आई।
वर्ष 2019-20 के अपने द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने बुधवार को चालू वित्तवर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास अनुमान को घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है जबकि जून में यह अनुमान सात प्रतिशत रखा गया था। इस नरमी का कारण मांग और निवेश में सुस्ती होना है।
जियोजित फाइनेंशल सर्विसेज के (कमोडिटी रिसर्च) विभाग के प्रमुख, हरीश वी ने कहा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना।,500 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब है जो वर्ष 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है। आर्थिक परिदृश्य की धुंधलाहट बढऩे तथा अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध बढऩे की स्थिति के बीच दुनिया भर में केन्द्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक नीत में नरमी का रुख अपनाया जा रहा है।
पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव बढऩे से र्साफा मांग बढी है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव मामूली नरमी के साथ।,497.20 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी का भाव 17.16 डॉलर प्रति औंस था। अखिल भारतीय र्साफा संघ (एआईएसए) के अनुसार, बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 550 – 550 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 38,470 रुपए और 38,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।
बुधवार को सोने के भाव में।,113 रुपए की तेजी आई थी। गिन्नी का भाव भी 700 रुपए बढ़कर 28,500 रुपए प्रति आठ ग्राम हो गया। चांदी तैयार 630 रुपए बढ़कर 44,300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 745 रुपए बढ़कर 43,730 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया।
चाँदी के सिक्कों की अच्छी मांग रही और इसका भाव।,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 87,000 रुपए और बिकवाल 88,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।