कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश / कटनी जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, तथा भंडारण की रोकथाम के लिये सयुक्त दलों द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देश में विभागीय अधिकारियों द्वारा जुहला बाईपास के समीप रेत खनिज का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर दो वाहनों क्रमशः एमपी-34 एच 0578 एवं एमपी-34-एच-0579 को खनिज सहित जप्त कर पुलिस थाना एनकेजे की अभिरक्षा में दिया गया।
इसी प्रकार तहसील बड़वारा अंतर्गत ग्राम रूपौंद-बड़वारा मार्ग पर वाहनों की जांच के दौरान खनिज रेत से भरे हुए दो वाहन क्रमांक एमपी-34-एच-0305 एवं आरजे-10-जीए-3675 की जांच में उक्त दोनों वाहनों में खनिज रेेत भरा होना पाया गया। वाहनों के ड्राइवरों से खनिज रेत के परिवहन करने हेतु विधिवत अभिवहन पास मांगा गया, तो ईटीपी में दर्ज मात्रा एवं गंतव्य स्थान मे त्रुटि होना पाया गया, जिससे उक्त दोनों वाहनों को मय खनिज के थाना बड़वारा की अभिरक्षा में दिया गया है।
एक वाहन द्वारा खनिज का ओवरलोड परिवहन करते पाए जाने पर खनिज सहित जप्त कर पुलिस थाना चौकी झुकेही में अभिरक्षा में दिया गया है।