MP : माँ बाप गए थे मजदूरी करने और यहाँ 13 वर्षीय बेटी झूल गयी फांसी पर

Share this news

कटनी / उमरियापान , दैनिक मध्यप्रदेश
उमरियापान थाना क्षेत्रांर्तगत ग्राम बनहरी में एक 13 वर्षीय कक्षा आठवी की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। जिस वक्त वह आत्महत्या की उस समय घर पर कोई नहीं था। पुलिस को सूचना मिलने के उपरांत पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम कराया है।

थाना प्रभारी गोविंद सुरैया ने बताया कि घटना शुक्रवार की शाम प्रकाश में आई। जानकारी के अनुसार किशोरी रोशनी पिता मोहन लाल कोरी की मां शुक्रवार की शाम तकरीबन 5 बजे घर पहुंची तो उसकी बेटी घर की परछी में अपनी चुनरी से फांसी लगाकर लटक रही थी मां ने तत्काल अपनी बेटी को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और स्थानीय लोगों को घटना की सूचना दी। देखते ही देखते घर में गांव वालों की भीड़ एकत्र हो गई उसके पश्चात पुलिस को सूचना दी गई।

प्राथमिक पूछताछ के दौरान मां ने पुलिस को बताया कि उसके पति बिरसिंहपुर पाली में मजदूरी करते हैं एवं बड़ा बेटा शुक्ल पिपरिया में रहता है जब वह घर से रोपा लगाने के लिए निकली थी तो रोशनी ठीक-ठाक थी लेकिन जब वह वापस लौटी तो उसकी लाश फांसी पर लटक रही थी उसने खुदकुशी क्यों की यह उसे अभी तक समझ में नहीं आया है।

8 वीं की छात्रा 13 रोशनी किन परिस्थितियों में आत्महत्या की यह पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर रही है फिलहाल पुलिस ने महिला थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा और जिला वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. अवनीश कुमार सिसोदिया को बुलाकर रोशनी का पंचनामा तैयार किया है। निरीक्षण के दौरान रोशनी के शरीर पर कहीं भी कोई भी चोट का निशान नहीं था पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि पुलिस को स्पष्ट रूप से रोशनी की मौत की वजह पता चल सके।

थाना प्रभारी ने बताया प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को खास जानकारी नहीं मिली। रोशनी की मौत के बाद उसके घर में मातम का माहौल है संभवत: एक या दो दिन में पुलिस घर वालों से रोशनी के बारे में विस्तृत पूछताछ करेगी वहीं पुलिस गांव के शासकीय स्कूल में भी रोशनी के संबंध में पूछताछ कर सकती है।

फिलहाल घटना के बाद से गांव में सनसनी फैली हुई है और हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल था कि इतनी छोटी 13 वर्षीय रोशनी आखिर किन वजहों से आत्महत्या करने के लिए विवश हुई और फांसी लगाने जैसा आत्मघाती कदम उठाया।

About Post Author

Advertisements