कश्मीर में शांतिपूर्ण रही ईद उल अज़हा की नमाज : पुलिस

Share this news

कश्मीर घाटी में सोमवार सुबह सभी मस्जिदों में ईद उल अज़हा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। इस दौरान कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं है। पुलिस ने यह जानकारी दी।  अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि लोगों को उनके घरों के नजदीक वाली मस्जिदों में जाने और नमाज पढऩे की छूट होगी।  

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि घाटी में हालांकि लोगों के बड़ी संख्या में एक स्थान पर एकत्रित होने पर रोक है।  

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया, घाटी के अनेक हिस्सों में ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। अभी तक किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है।   

खबरों के अनुसार अधिकारियों ने विभिन्न मस्जिदों में मिठाइयां भी बांटी।  ईद उल जुहा की पूर्वसंध्या में घाटी में प्रतिबंधों में थोड़ी छूट दी गई थी, ताकि लोग त्योहार के लिए खरीदारी कर सकें।  

गौरलतब है कि जम्मू-कश्मीर को विशेषदर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को केन्द्र सरकार द्वारा समाप्त किए जाने के बाद से घाटी में प्रतिबंध लगे हुए हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित है।  (भाषा)

About Post Author

Advertisements