मिशन चौक पुलिया, चाण्डक चौक और खिरहनी ओव्हर ब्रिज पर भारी जाम के नजारे
कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश / आज दोपहर अचानक तेज गति से दो घंटे तक हुई बारिश के कारण शहर थम सा गया। मिशिन चौक स्थित सागर रेल पुलिया में कमर तक पानी भरने के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप होने का असर शहर के अन्य मार्गों पर भी पड़ा और वहां भी जगह-जगह जाम लगा। बारिश थमने के बाद धीरे-धीरे पानी उतरने के बाद आवागमन सुचारू हो पाया। सागर रेल पुलिया के जलमग्न होने से नगर निगम के दावे की पोल खुलकर रह गयी।
आज सुबह से आसमान पर बादल छाये थे और छुटपुट बारिश हो रही थी। रूक-रूककर हो रही इस बारिश के बीच में सूरज भी चमक रहा था लेकिन दोपहर लगभग 3 बजे के बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी। देखते देखते सागर रेल पुलिया के नीचे पानी भरना शुरू हो गया और आधे घंटे बाद ही पुलिया में आधा पानी भर गया। देखा गया कि पुलिया में पानी आने के बाद भी कुछ लोग जोखिम उठाकर वाहन निकाल रहे थे लेकिन पानी के स्तर में वृद्घि होने पर मिशिन चौक के दोनों ओर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया और चौक के तीनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी।
त्यौहारी भीड़भाड़ के कारण स्थिति खराब हुई
चूंकि कल रक्षाबंधन पर्व है इसलिए बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे बाजार करने के लिए आये थे। अचानक तेज बारिश होने के कारण बाजार क्षेत्र में भगदड़ सी मच गयी और लोग सुरक्षित स्थानों में छिपकर बारिश बंद होने का इंतजार करते देखे गये।
कई अन्य स्थानों पर भरा पानी
दो घंटे की तेज बारिश के कारण ना केवल मिशिन चौक पुलिया में पानी भरा बल्कि शिवाजी नगर के पास भी घुटनों तक पानी भरा नजर आया। वहीं तिलक राष्टï्रीय स्कूल के पास भी सड़क पर पानी बहता देखा गया। इसी तरह गायत्रीनगर रेल पुलिया में भी पानी भरने के कारण आवागमन बहुत देर तक बंद रहा। बरगवां क्षेत्र कटायेघाट मोड़ से लेकर भूमि प्रगट शारदा माता मंदिर तक, विशाल मेगा मार्ट के सामने सड़क पर एक फुट तक पानी भरा देखकर लोगों को परेशानी होती रही और शहर की दुर्दशा देखकर हर कोई हैरान था। देखा गया है कि तेज बारिश के कारण शहर के प्राय: सभी रास्तों में जाम की स्थिति निर्मित हुई और लोग उसमें फंसकर घंटों परेशान होते रहे।
दो वर्ष बाद भी नाला निर्माण पूर्ण नहीं
नगर निगम प्रशासन द्वारा मिशिन चौक पुलिया में पानी भरने की समस्या के निदान के लिए सागर रेल पुलिया से गाटरघाट तक नाले का निर्माण कार्य दो वर्ष पूर्व शुरू करवाया गया था लेकिन निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण नाला आज तक बनकर तैयार नहीं हो पाया जिससे रेल पुलिया के नीचे आज पानी भरा और दो घंटों तक यातायात अवरूद्घ रहा। विदित हो कि विगत माह ही महापौर ने अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर निर्माण एजेंसी को कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिये थे और यह दावा भी किया था कि बारिश के मौसम में अब सागर पुलिया में पानी भरने की समस्या पैदा नहीं होगी लेकिन आज हुई तेज बारिश ने महापौर के इस दावे को झूठा साबित कर दिया।