KATNI : मामा के घर हुई भांजे की नृशंस हत्या

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
भाई-बहन के अटूट रिस्ते का पर्व रक्षा बंधन जिले में बड़ी धूमधाम से मना लेकिन बरही क्षेत्र में एक भाई ने केवल छोटी से बात पर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद मौके पर दिवालों एवं पूरा बिस्तर खून से लथपथ हो गया जिसे देख मृतक के घरवालों की आवाज चीख पुकार में तब्दील हो गई। घटना के बाद जहां गांव में सनसनी फैल गयी वहीं पुलिस तत्परता के कारण हत्यारा भाई गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी एन.के. पांडे ने बताया कि आरोपी शंका मात्र पर युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना ग्राम सलैया सिहोरा की है जहां पर मृतक राकेश पिता कुंजीलाल भूमिया उम्र 19 वर्ष गांव में अपने मामा पुसऊ भूमिया के घर ठहरा था रात्रि करीब साढ़े 11 से 12 के बीच पड़ोस में रहने वाले आरोपी प्रकाश भूमिया पिता ओमकार भूमिया 21 वर्ष ने राकेश जब गहरी नींद में था तभी उसकी कनपटी में कुल्हाड़ी से जोरदार प्रहार कर पुन: उसके सिर पर एक और प्रहार किया जिसके बाद घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गयी। जिस वक्त आरोपी प्रकाश मृतक  पर जानलेवा प्रहार कर रहा था उस समय मामा पुसऊ की नींद खुली। हत्या का मंजर देख पुसऊ अपने भांजे को बचाने एवं आरोपी को रोकने आरोपी से भिड़ गया। बीच बचाव में आरोपी ने पुसऊ पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया और मौके से फरार हो गया। 

घायल ने अपने भांजे को देखा तो वह उस समय काल के गाल में समा चुका था। घटना की जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी और गांव के लोग मौके पर पहुंचकर तत्काल बरही पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कराते हुए परीक्षण के लिए बरही अस्पताल में भेजा और एक टीम जिसका नेतृत्व स्वयं थाना प्रभारी कर रहे थे। पुलिस की प्राथमिकी जांच के दौरान पता चला कि आरोपी जंगल की ओर भागा है जिसके पश्चात घेराबंदी कर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया। गिरफ्तारी में एएसआई विजय मिश्रा, प्रदीप जाटव, आरक्षक केशव ठाकुर, सैनिक मोहन यादव, संजय दुबे की सराहनीय भूमिका रही। 

प्रेम प्रसंग की शंका पर उठाया ऐसा कदम

बरही पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया लेकिन पुलिस को भी यह पता नहीं था कि आखिर प्रकाश ने राकेश की नृशंस हत्या क्यों कि थाने लाकर जब प्रकाश से पुलिस ने बारी-बारी से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि प्रकाश ने बहन से मृतक की बातचीत को प्रेम प्रसंग समझकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस को दिये बयान में आरोपी ने बताया कि राकेश को वह कई बार अपनी बहन के पास खड़ा होकर बात करते देखता था। वहीं अगर बहन फोन पर बात करती थी तब भी वह यही सोचता था कि हो ना हो बहन राकेश से ही बात कर रही है। यह सोचकर वह परेशान रहने लगा और मन ही मन राकेश को रास्ते से हटाने की योजनाएं बनाने लगा। रक्षाबंधन की रात जब राकेश सो रहा था प्रकाश ने घर से कुल्हाड़ी ले जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जिसे आरोपी ने झाडिय़ों में छिपा दिया था उसे जप्त किया है एवं उसके रक्त रंजित कपड़ों को भी जप्त किया है।

About Post Author

Advertisements