KATNI : 75 हजार परिवारों को मिलेंगा घरेलू गैस कनेक्शन, ग्रामों में होगी एलपीजी पंचायतें

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
 प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत शेष रह गये पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिले में 10 सितम्बर 2019 तक इस योजना से शेष रहे लगभग 75 हजार पात्र परिवारों को घरेलू गैस कनेक्शन प्रदाय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने इस संबंध में जिले के प्रत्येक विकासखण्ड की पांच ग्राम पंचायतों में एलपीजी पंचायतों का आयोजन ग्राम पंचायत एवं संबंधित ऑयल कम्पनी द्वारा किये जाने के निर्देश दिये हैं। जारी निर्देशों के तहत विकासखण्डों की चयनित ग्राम पंचायतों में समस्त एलपीजी उपभोक्ताओं को एलपीजी के उपयोग के संबंध में सुरक्षा एवं सावधानियों से अवगत कराया जायेगा। साथ ही एजेन्सी संचालकों द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नवीन पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन व दस्तावेज उपलब्ध कराये जायेंगे।

गैस कनेक्शन वितरण के दौरान एजेन्सी के कर्मियों द्वारा पात्र हितग्राही के घर में जाकर गैस कनेक्शन इन्स्टॉल करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही नोडल अधिकारी व गैस एजेंसियों द्वारा ग्राम के सभी पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्राप्त करने संबंधी प्रतिवेदन सतर्कता समिति के सदस्य सचिव को प्रस्तुत किये जायेंगे, जिसका अनुमोदन ग्राम सभा में कराया जायेगा।

ग्राम सभा द्वारा स्कीम सेचुरेशन का प्रतिवेदन अनुविभाग स्तरीय गठित समिति में प्रस्तुत किया जायेगा। जिसके बाद यह समिति समस्त पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन की जांच कर अनुशंसा सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी और जांच उपरांत संबंधित ग्राम को स्कीम सेचुरेशन का प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। विकासखण्डवार चयनित पंचायतों में निर्धारित तिथि तक समस्त पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरित किये जाने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये हैं।

इन ग्रामों में होगी एलपीजी पंचायतें

कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पात्र कनेक्शनधारियों को गैस कनेक्शन प्रदाय करने सभी विकासखण्डों के चिन्हित ग्रामों में एलपीजी पंचायतें आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। इसके अनुसार रीठी विकासखण्ड में 26 अगस्त को गोदाना बड़ागांव, 27 को बिलहरी, 28 को देवगांव, 29 को रैपुरा और 30 अगस्त को अगवां में एलपीजी पंचायतें आयोजित होंगी। इसी प्रकार बड़वारा विकासखण्ड के ग्राम मझगवां में 26, भजिया में 27, करेला में 28, पिपरियाकलां में 29 और बड़वारा में 30 अगस्त,

कटनी विकासखण्ड के ग्राम कैलवाराकलां में 26, कन्हवारा में 27, मझगवां फाटक में 28, पहाड़ी में 29 और हीरापुर कौडिय़ा में 30 अगस्त को एलपीजी पंचायत आयोजित होंगी। 

बहोरीबंद विकासखण्ड में 26 अगस्त को बहोरीबंद, 27 को बाकल, 28 को स्लीमनाबाद, 29 को बचैया, 30 अगस्त को इमलिया,

विजयराघवगढ़ विकासखण्ड में 27 अगस्त को कोटी, 28 अगस्त को कारीतलाई व गैरतलाई, 29 को उबरा, 30 अगस्त को सिनगौड़ी तथा विकासखण्ड ढीमरखेड़ा में 26 अगस्त को उमरियापान, 27 अगस्त को सिलौंड़ी, 28 को अतरवेद, 29 को धरवारा और 30 अगस्त को खमतरा में एलपीजी पंचायतें आयोजित होंगी।

About Post Author

Advertisements