उमरिया, मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में एक बाघ शावक की मौत हो गई। अभयारण्य के फील्ड निदेशक बिसेन्ट रहीम ने बताया कि शुक्रवार शाम को करीब 5 माह के बाघ शावक की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि इस शावक को उसकी माँ टी-5 ने छोड़ दिया था और शावक को 11 अगस्त को बीमार हालात देखा गया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद उसे उठा कर बहेरहा इनक्लोजर में रखा गया था जहां पशु चिकित्सक नितिन गुप्ता उसका इलाज कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि शावक को एंटीबायोटिक भी दिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। (एजेंसी)